
IPL के अगले सीजन में इस टीम के लिए खेल सकते हैं विराट, RCB में कोहली के साथ खेले खिलाड़ी ने बता दी वजह
यूएई में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की शुरुआत खराब रही है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बीते दिन RCB को 9 विकेट से हरा दिया। कोहली इस सीजन के बाद RCB की कप्तानी छोड़ देंगे।
उन्होंने इसका ऐलान कर दिया है।कई लोगों का मानना है कि कोहली के इस फैसले का कारण उनकी बल्लेबाजी पर ध्यान देना है। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों के रिकॉर्ड को देखें, तो ऐसा नहीं लगता की उनकी बल्लेबाजी पर कोई खास प्रभाव पड़ा है। मगर इस वक्त जरूर वो खराब फॉर्म से गुजर रहे है। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज और आरसीबी का हिस्सा रहे डेल स्टेन ने कोहली के फ्रेंचाइजी बदलने को लेकर बड़ी बात कह दी है।
स्टेन ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा- यह जानकर अच्छा लगा कि विराट ने खुद को RCB के लिए बतौर खिलाड़ी उपलब्ध रखा है। वह ट्रॉफी जीतने के लिए आरसीबी में रहना चाहते हैं। मुझे लगता है कि उनके दिमाग है कि जब तक ट्रॉफी नहीं जीतेंगे तब तक वो फ्रेंचाइजी छोड़कर नहीं जाएंगे।
अगले साल किसी और टीम के लिए खेल सकते हैं कोहली
कोहली ने कहा था कि जब तक वो क्रिकेट खेलते रहेंगे तब तक वो आरसीबी के लिए खेलेते रहेंगे। मगर स्टेन का मानना है कि अगले साल मेगा ऑक्शन को देखते हुए यह बदल सकता है। स्टेन ने क्रिस गेल के आरसीबी छोड़ने का उदाहरण दिया और कहा कि बहुत बार ऐसा होता है कि कोई खिलाड़ी किसी टीम के लिए पहचान बन जाता है। मगर ऐसा नहीं है कि वो फ्रेचाइजी न बदले। ऐसा कई खिलाड़ी कर चुके है।
इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ सकते हैं कोहली
स्टेन ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने अच्छे खिलाड़ी है। हमने क्रिस गेल को टीम छोड़ते हुए देखा है। हमने देखा है डेविड बेकहम पूरी उम्र खेलने के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़ देते है। विराट मूल रूप से दिल्ली से हैं और हम सभी जानते है। वे दिल्ली कैपिटल्स कह सकती हैं। आओ हमारे साथ।
अपनी स्विंग लेती गेंदों और स्टीक यॉर्कर के लिए पहचाने जाने वाले दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने पिछले महीने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ऐलान कर दिया था।