मौसम में आए दिन हो रहे बदलाव और बारिश के बाद हुए जलभराव के कारण बीमारियां पनपने लगी हैं। बड़ी संख्या में बच्चे और बड़े संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। जलभराव वाले इलाकों में बुखार, जुकाम, खांसी, उल्टी, दस्त के सबसे ज्यादा रोगी मिल रहे हैं। केजीएमयू, बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु समेत अन्य सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में 300 से अधिक मरीजों के नमूनों की जांच कराई जा रही है। जांच में पीलिया, हेपेटाइटिस, टायफाइड, मलेरिया और चिकनगुनिया की पुष्टि हो रही है। राहत वाली बात है कि एक व दो मरीजों को ही भर्ती करना पड़ रहा है।
बलरामपुर अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल अफसर (ईएमओ) ने बताया कुछ दिनों से बुखार और डायरिया के मरीज बढ़ें हैं। इमरजेंसी में प्रतिदिन 20 से 25 मरीज आ रहे हैं। इनमें 10 से 12 को भर्ती करना पड़ रहा। सीएमएस डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया इस मौसम में बुखार, सर्दी, खांसी, उल्टी व दस्त के रोगी बढ़ जाते हैं। मेडिसिन विभाग की ओपीडी में ऐसे लक्षणों वाले रोगियों की जांच कराई जा रही है। लोगों को बचाव को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है।
सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश श्रीवास्तव का कहना है कि ओपीडी व इमरजेंसी में बुखार, उल्टी व दस्त के रोगी ज्यादा आ रहे हैं। ज्यादातर रोगियों में ऐसी समस्या दूषित खानपान से हैं। जलभराव वाले क्षेत्र के अधिक मरीज हैं। इलाज के साथ बचाव को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है। इसके अलावा लोकबंधु, ठाकुरगंज संयुक्त चिकित्सालय, रानी लक्ष्मीबाई संयुक्त चिकित्सालय, बीआरडी महानगर और बीकेटी के रामसागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय में भी ऐसे रोगियों की संख्या बढ़ी है।
केजीएमयू के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ. सुमित रूगटा का कहना है कि बारिश में दूषित पानी, बाजार की संक्रमित खानपान से पेट में संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है। पेट रोग विभाग की ओपीडी में सामान्य दिनों के मुकाबले औसतन 20 फीसदी मरीज बढ़ गए हैं। पेट दर्द, उल्टी, बुखार, आंतों में संक्रमण, बढ़ा पीलिया का स्तर और लीवर में सूजन के साथ आ रहे हैं। कई मरीजों में हेपेटाइटिस ए और टायफाइड निकल रहा है। इनमें तेज बुखार के साथ दस्त-उल्टी होना, बदन दर्द रहना, कमजोरी, भूख न लगने के लक्षण के साथ आ रहे हैं।
बचाव के लिए ये करें उपाय
– बासी भोजन खाने से बचें
– घरों में टंकियों को साफ करें
– स्ट्रीट फूड, बाहर के खाने से बचें
– उबालकर, साफ और शुद्ध पानी पीएं
– फल और सब्जियों को धोकर प्रयोग करें.
– खुले में रखे कटे फल न खाएं व जूस न पीयें
– खुले में मिल रहे छाछ, लस्सी, शिकंजी से भी बचें
– बाहर से घर आने पर ठण्डा पानी-कोल्ड ड्रिंक न पीएं
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए
नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।