
Hyundai Creta को टक्कर देने आ रही ये नई SUV, लॉन्च को लेकर डिटेल आई सामने
टोयोटा अपनी मिड साइज एसयूवी कोडनेम D22 को 1 जुलाई को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिपोर्ट के अनुसार यह नई गाड़ी टोयोटा हाइडर एसयूवी हो सकती है। जो टोयोटा और मारुति सुजुकी मिलकर डेवल्प कर रही है। टोयोटा, मारुति सुजुकी को भी इस एसयूवी की आपूर्ति करेगी और बाद में इसे नेक्सा डीलरशिप के माध्यम से बदलाव करके इस मॉडल को बेचा जाएगा।
इसके अलावा कोडनेम Maruti YFG, नए मॉडल को Toyota Hyryder के तुरंत बाद पेश किए जाने की उम्मीद है। दिवाली से पहले लॉन्च होने की उम्मीद के साथ इसके अगस्त-सितंबर में पेश किए जाने की संभावना है। यह नया मॉडल स्पेशल तौर पर नेक्सा प्रीमियम डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बेचा जाएगा। लॉन्च होने के बाद इसकी टक्कर हुंडई की क्रैटा से होगी।
नई मारुति वाईएफजी का डिजाइन टोयोटा हायडर से अलग होगा। इसमें यूरोपियन मार्केट में बिकने वाली सुजुकी ए-क्रॉस से कई पार्ट इस्तेमाल किए जा सकते है।
मारुति की इस एसयूवी में वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक हेड-अप डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स होंगे। रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि इस नई SUV में ADAS फीचर भी मिल सकते हैं।