
लाखों कर्मचारियों की मांगों को लेकर नहीं साफ है सरकार का रुख, दिल्ली में जुटेंगे 50 हजार से अधिक संविदाकर्मी
नई दिल्ली में 11 दिसंबर को बड़ा धरना होने जा रहा है। भारतीय स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी महासंघ के बैनर तले 50 हजार से अधिक एनएचएम संविदाकर्मी जंतर मंतर पर जुटेंगे और अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरेंगे। इस धरना प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश से संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के नेतृत्व में हजारों संविदाकर्मी भी प्रदर्शन में जा रहे हैं।
दरअसल, नेशनल हेल्थ मिशन के तहत काम करने वाले लाखों कर्मचारी लंबे समय से नौकरी में नियमितीकरण, नौकरी में सुरक्षा, समान वेतन, भत्ते, आउटसोर्स कर्मचारियों को सरकार सीधे करे भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर संघर्षरत है,
लेकिन सरकार की तरफ से संतोष जनक उत्तर न मिलने से अब आरपार की लड़ाई लड़ने का मन बना रहे हैं। इसी के चलते जंतर मंतर पर प्रदर्शन की तैयारी है।
उत्तर प्रदेश संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल गुप्ता ने बताया है कि एनएचएम के संविदाकर्मियों की कई मांगे हैं। यह मांग पूरी न होने से संविदाकर्मियों और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को सामाजिक और आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ रहा है।
यहां तक की समान कार्य समान वेतन का लाभ ही हमारे प्रदेश में संविदाकर्मियों को नहीं मिल रहा है। जबकि हरियाणा और मध्य प्रदेश में समान कार्य पर समान वेतन मिल रहा है। ऐसे में यूपी में भी संविदाकर्मियों और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को भी समान कार्य समान वेतन मिलना चाहिए।
उत्तर प्रदेश संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय ने बताया है कि दिल्ली में होने वाले प्रदर्शन में देश भर के एनएचएम संविदा कर्मी शामिल होंगे । उत्तर प्रदेश से हजारों संविदा कर्मी दिल्ली जायेंगे। इससे पहले यूपी में दिनांक 7,8,9 दिसंबर में से किसी एक दिन जिलेवार ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।
यह ज्ञापन डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित होगा। जिसमें हमारी मांगों की जानकारी मुख्यमंत्री तक पहुंच सके। हालांकि इससे पहले भी संविदाकर्मियों ने कई बार अपनी समस्याओं के लिए ज्ञापन सौंपा, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
उत्तर प्रदेश संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ की प्रदेश संयोजिका सुनैना अरोड़ा ने बताया कि लंबे संघर्ष के बाद भी सरकार की तरफ से संविदाकर्मियों की मांगों को लेकर खास ध्यान नहीं दिया गया है। यही हाल सभी जगह के संविदाकर्मियों का है। सरकार संविदाकर्मियों को लेकर सकारात्मक रुख अपनाये। इसके लिए प्रदर्शन ही एक रास्ता बचता है।
उत्तर प्रदेश संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना सिंह ने बताया कि 11 दिसम्बर को सभी जिले से संविदा कर्मी नई दिल्ली कार्यक्रम शामिल होने पहुंचेंगे।
वहीं जो कर्मी नई दिल्ली नही जायेंगे वह सभी अपने कार्य स्थल पर काला फीता बांध कर कार्य करेंगे। उन्होंने सभी साथियों से अपील भी की है, कहा है कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक जुट रहें।