
फ्लैश न्यूज
लखनऊ के अलीगंज ITI में लगी आग, कई गाड़ियां जलकर राख
प्रदेश में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बुधवार को राजधानी के अलीगंज आईटीआई परिसर में भीषण आग लग गई। अचानक उठी लपटों ने वहां खड़ी कई गाड़ियों को अपने चपेट में ले लिया।
कई बाइक के पेट्रोल टैंक तक पहुँची आग में सिलसिलेवार कई गाड़ियां जलकर ख़ाक हो गईं। आग लगने के दौरान सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बड़ी मुश्किल से कुछ गाड़ियों को कतार से हटाकर उन्हें जलने से बचाया।
पास ही में स्थित अलीगंज हनुमान मंदिर से भीषण लपटें उठती देखी जा सकती थीं। मौके पर पहुंचे फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पाया। फ़िलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।