E-Court आॅटोमेशन महत्वपूर्ण कदम: न्यायमूर्ति सक्सेना
राज्य लोक सेवा अधिकरण के अध्यक्ष मा0 न्यायमूर्ति श्री सुधीर कुमार सक्सेना ने कहा कि राज्य लोक सेवा अधिकरण में ई-कोर्ट परियोजना आॅटोमेशन की तरफ बढ़ाया जाने वाला महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया में E-Court परियोजना डिजिटलाइजेशन की ओर बढ़ाया जाना वाला मील का पत्थर होगा तथा इसके लागू होने से रिकाॅर्डस के लम्बे समय तक रख-रखाव में मदद मिलेगी।
ज्ञातव्य है कि माननीय उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री विवेक चौधरी E-Court समिति के अध्यक्ष भी है। इस अवसर पर अधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण एवं शासकीय अधिवक्तागण उपस्थित थे।



