फ्लैश न्यूज

सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से गरीब को बिना किसी भेदभाव शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कबीर मगहर महोत्सव जनपद संतकबीरनगर की पहचान है। संत कबीर के नाम पर ही इस जनपद को जाना जाता है।

अयोध्या में 500 वर्षों के उपरान्त प्रभु श्रीरामलला के भव्य मंदिर में आगमन के बाद वह संतकबीरनगर जनपद में आए हैं। इस अवसर पर 360 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने का अवसर भी उन्हें प्राप्त हुआ है। इनमें सुरक्षा, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल तथा सड़क से जुड़ी हुई परियोजनाएं हैं, जो आम आदमी के जीवन में व्यापक परिवर्तन का कारक बनती है।

मुख्यमंत्री आज जनपद संतकबीरनगर में आयोजित कबीर मगहर महोत्सव-2024 के समापन अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने जनपद संतकबीरनगर के विकास से सम्बन्धित 360 करोड़ रुपये लागत की 114 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री जी ने सेफ सिटी इनिशिएटिव के तहत जनपद मुख्यालय पर बने इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर (आई0सी0सी0सी0) का लोकार्पण भी किया।

उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद के 600 जोड़ों के वैवाहिक कार्यक्रम में विवाहित दम्पत्ति को सुख, समृद्धि एवं स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया। इनमें 23 मुस्लिम जोड़ों का विवाह मुस्लिम रीति-रिवाज से सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री जी ने मगहर स्थित संत कबीरदास जी के समाधि स्थल पर पहुंच कर पुष्प अर्पित किये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कबीर मगहर महोत्सव जनपद की स्थापना और उसके पीछे के उद्देश्यों को पूरा करते हुए शासन की योजनाओं को अंतिम पायदान पर बैठे हुए व्यक्ति से जोड़ने का सशक्त माध्यम बना हैं।

इसने अपनी लोक कला, लोक परम्परा, लोक संस्कृति तथा लोक गाथा को आगे बढ़ाया है। बहुत से ऐसे परिवार होंगे, जिनके पास पुरानी चीजें जैसे पांडुलिपि या ताम्रपत्र होंगे।

राज्‍यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button

sbobet

https://www.baberuthofpalatka.com/

Power of Ninja

Power of Ninja

Mental Slot

Mental Slot

slot88