
उत्तर प्रदेश
West UP को लेकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा दावा, हारी हुई सीटों पर…
लोकसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग चल रही है। इस चुनाव में प्रदेश की 8 सीट पर मतदाता मतों का प्रयोग कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती समेत कई नेताओं ने ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की है।
वहीँ यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पिछले लोकसभा चुनाव में हारी हुई सभी सीटें जीत रही है। उन्होंने कहा कि इस समय पूरे देश में भाजपा की हवा चल रही है और इस चुनाव में 400 पार का लक्ष्य हम हासिल करने जा रहे हैं।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।