
CM धामी ने ली विधायक पद की शपथ, कहा- समान नागरिक संहिता का कानून करेंगे लागू
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में विधान सभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। सीएम धामी ने दोपहर के 1 बजे विधानसभा में विधायक पद की शपथ ली। सीएम का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम विधानसभा सचिवालय में आयोजित किया गया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में विधान सभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
धामी ने कहा, मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि हमने पहली मंत्रिमंडल की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि हम समान नागरिक संहिता का क़ानून उत्तराखंड में लागू करेंगे। इसके लिए हमने सेवानिवृत न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर दिया है। वो कमेटी जल्द ही एक ड्राफ्ट तैयार करेगी और उस ड्राफ्ट पर सबसे बात करने के बाद सरकार उसे लागू करेगी।
साल 2022 में उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में खटीमा सीट से पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए थे। जिसके बाद उन्होंने चंपावत सीट से विधानसभा का उपचुनाव लड़ा और रिकॉर्ड जीत दर्ज की। उन्होंने इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी को करीब 55 हजार वोटों से जीत दर्ज की है।