
मुख्यमंत्री ने नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संस्थानों की रेटिंग की पुस्तिका का विमोचन किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत 06 वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन किये हैं। आज इसी कड़ी में 02 नये मेडिकल काॅलेज स्थापित करने के लिए एम0ओ0यू0 कार्यक्रम सम्पन्न हुए है। यह दोनों संस्थान प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों, पूर्वी उत्तर प्रदेश के मऊ तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली में स्थापित हो रहे हैं। यह प्रदेश की नयी उपलब्धि है।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर मिशन निरामयाः के तहत क्वाॅलिटी काउंसिल ऑफ इण्डिया द्वारा नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संस्थानों की रेटिंग एवं जनपद मऊ तथा शामली में निजी मेडिकल काॅलेजों की स्थापना हेतु अनुबन्ध के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। मुख्यमंत्री के समक्ष जनपद मऊ तथा जनपद शामली में पी0पी0पी0 मोड पर स्थापित किये जाने वाले मेडिकल काॅलेजों के लिए पी0पी0पी0 पार्टनर के साथ कंशेसन एग्रीमेण्ट पर हस्ताक्षर किया गया।
उन्होंने मिशन निरामयाः के तहत क्वाॅलिटी काउंसिल ऑफ इण्डिया द्वारा करायी गयी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल संस्थानों की रेटिंग की पुस्तिका का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने नर्सिंग एवं पैरामेडिकल की गुणवत्ता के सुधार हेतु संचालित ‘मेण्टर-मेण्टी’ कार्यक्रम के अन्तर्गत 08 नई मेण्टर संस्थाओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किये। मुख्यमंत्री ने नर्सिंग तथा पैरामेडिकल संस्थानों की रेटिंग प्रदर्शित करने वाली वेबसाइट https://ratings.
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2017 के पूर्व प्रदेश में मात्र 12 मेडिकल काॅलेज थे। आज उत्तर प्रदेश के 45 जनपदों में सरकारी मेडिकल काॅलेज संचालित हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ‘एक जनपद एक मेडिकल काॅलेज’ की परिकल्पना को साकार करते हुए 16 असेवित जनपदों में मेडिकल काॅलेज का निर्माण किया जा रहा है, इनमें 14 सरकारी तथा 02 मेडिकल काॅलेजों का निर्माण पी0पी0पी0 मोड पर किया जा रहा है।