
जुलाई से एयरपोर्ट पर शुरू होगा एक और टर्मिनल
लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल बनाया जा रहा है। इसके जुलाई तक पूरा होने की संभावना है। नया टर्मिनल बनने के बाद हवाई अड्डे पर 25 से 30 विमान पार्क कराए जा सकेंगे।
बता दें कि हवाई अड्डे से वर्तमान में 150 विमान आते-जाते हैं। 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान 50 चार्टर्ड विमानों को उतारने की व्यवस्था की गई थी। साथ एक दर्जन चार्टर्ड विमानों को पार्क कराने की तैयारी थी। अभी चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर 15 से 20 विमानों के पार्क कराने की क्षमता है। इसमें दो राज्य सरकार के पास आरक्षित रहते हैं।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीसरे टर्मिनल के निर्माण का काम बहुत तेजी से चल रहा है। इसके जुलाई तक पूरा होने की संभावना है। जुलाई में नया टर्मिनल शुरू होने के साथ ही हवाई अड्डे पर 25 से 30 विमानों के पार्किंग की सुविधा हो जाएगी। अलग-अलग पार्किंग बनाने के साथ ही एरोबिक भी बनाए जाएंगे। जानकारी के अनुसार जल्द ही हवाई अड्डे पर मरम्मतीकरण का काम भी शुरू होगा।