
यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो में 70 हजार बायर्स आए और 04 लाख लोग इसमें भागीदार बने
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि विगत साढ़े नौ वर्षों से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास तथा गरीब कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का अभियान चल रहा है। इसके लिए अनेक कार्यक्रम शुरू किए गए। आज भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सुदृढ़ अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2027 तक भारत को दुनिया की तीन सर्वोच्च अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनाने का लक्ष्य रखा है। इस कार्य में उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका है।
मुख्यमंत्री आज यहां इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित ‘एम0एस0एम0ई0 उद्यमी महासम्मेलन-2023’ में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। सम्मेलन का विषय ‘ट्रांसफॉर्मिंग एम0एस0एम0ई0 टूवर्ड्स इण्डस्ट्री 4.0 एण्ड 48’ है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने 02 उद्यमियों को लाइफ टाइम अचीवमेन्ट अवॉर्ड प्रदान किया।
उन्होंने आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र के प्रोत्साहन के लिए ‘वोकल फॉर लोकल’ का आह्वान किया था। प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत बनाने के लक्ष्य की आधारशिला आत्मनिर्भर भारत है और आत्मनिर्भर भारत की सबसे बड़ी ताकत एम0एस0एम0ई0 है। इसके लिए राज्य सरकार प्रदेश की परम्परागत पहचान को ‘एक जनपद, एक उत्पाद’ (ओ0डी0ओ0पी0) के रूप में प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है। यह योजना एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र के प्रोत्साहन की ही योजना है। आज ओ0डी0ओ0पी0 योजना देश व दुनिया की अभिनव योजना बनी है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि दुनिया विश्वास से भारत की ओर देख रही है और भारत में उत्तर प्रदेश की ओर देख रही है। यह समय हम सभी का है। आज का समय स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का है। बाजार में बने रहने तथा प्रतिस्पर्धा में टिकने के लिए अपने उत्पादों की गुणवत्ता को बढ़ाना होगा। हमारे उत्पादों में लोगों का विश्वास होना चाहिए।
हम बाजार की मांग के अनुरूप अपने उत्पाद बनाएं। इसके साथ ही, उत्पादों की अच्छी पैकेजिंग भी होनी चाहिए, जिससे लोग उससे प्रभावित हों। प्रदेश सरकार ने भारत सरकार के सहयोग से डिजाइनिंग तथा पैकेजिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना के कार्य को तेजी से आगे बढ़ाया है। प्रदेश में एम0एस0एम0ई0 क्षेत्र में नया करने के प्रयास हो रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल, निवेश सारथी पोर्टल तथा ऑनलाइन इंसेंटिव प्लेटफॉर्म प्रदेश में उद्यमियों के लिए निवेश की सम्भावनाओं को बढ़ाते हैं। यह उद्यमियों को शासन की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के सरलीकरण के भी कार्यक्रम हैं। उत्तर प्रदेश का निवेश मित्र पोर्टल देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है।
इसके माध्यम से 400 से अधिक क्लीयरेंस एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। एम0ओ0यू0 की पूरी कार्यवाही के लिए निवेश सारथी पोर्टल का उपयोग किया जा रहा है। निवेशक द्वारा निवेश करने के बाद प्रदेश शासन की ओर से मिलने वाले इंसेटिव के लिए भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म विकसित किया गया है।



