
उत्तराखंडफ्लैश न्यूजराज्य
4 नए चेहरों को मिली तीरथ कैबिनेट में जगह
देहरादून: मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत के मंत्रिमंडल के 11 मंत्रियों ने आज शपथ ली. पूर्व की त्रिवेंद्र कैबिनेट के सभी मंत्रियों को नई कैबिनेट में भी जगह दी गई है. केवल मदन कौशिक को कैबिनेट से हटाकर प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. उनसे पहले कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत प्रदेश अध्यक्ष थे. भगत को नए मंत्रिमंडल में जगह दी गई है.
पूर्व मंत्रिमंडल के मंत्रीः हरक सिंह रावत (कोटद्वार), यशपाल आर्य (बाजपुर), सतपाल महाराज (चौबट्टाखाल), अरविंद पांडे (गदरपुर), सुबोध उनियाल (नरेंद्रनगर), रेखा आर्य (सोमेश्वर) और धन सिंह रावत (श्रीनगर).
नए चेहरों को जगह: बंशीधर भगत (कालाढूंगी), बिशन सिंह चुफाल (डीडीहाट), गणेश जोशी (मसूरी) और यतीश्वरानंद (हरिद्वार ग्रामीण)
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।