
नगर भ्रमण को निकले गणपति, गोमती में किया स्नान… 351 परिवारों ने बप्पा को समर्पित किया छप्पन भोग
गणेश प्राकट्य कमेटी की ओर से गोमती तट स्थित झूलेलाल वाटिका में चल रहे गणेशोत्सव के छठे दिन सोमवार को गणेश जी को 56 भोग समर्पित किया गया। कमेटी के 351 परिवारों ने गजानन को छप्पन भोग लगाया।
हाथों में छप्पन भोग के थाल लेकर नाचते, गाते, झूमते हुए भक्त बप्पा के दरबार पहुंचे। इनमें प्रमुख लोगों में भारत भूषण गुप्ता, घनश्यामदास अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, शरद अग्रवाल, योगेश बंसल, अखिलेश बंसल, पार्षद रंजीत सिंह, संजय अग्रवाल, देशराज अग्रवाल, संजय सिंह गांधी, अतुल बंसल, रामशंकर वर्मा, गोपाल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, जयकरन, सुधांशु बाथम, नरेश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, अतुल (सोनू) और रोहित के अलावा महिलाओं में संध्या बंसल, अंजू गुप्ता, उषा अग्रवाल, कविता अग्रवाल, रुक्मणी अग्रवाल, अंशु बंसल, वीमी बंसल, नेहा बंसल, नीरजा सिंह, अनुराधा गोयल आदि की मौजूदगी रही।
मनौतियों के राजा के दरबार में जब भक्त पहुंचे तो कोलकाता के संजय शर्मा ने एक खूबसूरत भजन छप्पन भोग का थाल सजाकर लाए… सुनाया। बप्पा खाले रे जरा छप्पन भोग धरा…, जो तुमको पसंद वो भोग लगाया… प्रस्तुत किया गया तो पंडाल में मनौतियों के राजा के जयकारे लगे।
राजस्थान के संजय शर्मा ने राजस्थान की झांकी पर एक नाटक प्रस्तुत किया। कमेटी के संरक्षक भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि 2 सितम्बर को ग्वालियर के भजन गायक मनोज शर्मा का कार्यक्रम होगा।
हीवेट रोड पर हुआ बप्पा का भव्य श्रृंगार
ऑस्कर योग साई कृपा सेवा संस्थान की ओर से शिवाजी मार्ग (हीवेट रोड) पर चल रहे श्री श्री गणेशोत्सव में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार की सुबह शिवाजी मार्ग के राजा गणपति बप्पा का भव्य श्रृंगार किया गया। भक्तों ने गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाये। आरती राहुल जैन ने की।
उत्सव में शिवाजी मार्ग लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोपाल दीक्षित, सुनील अग्रवाल, अमित अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल ने गणपति बप्पा को देसी घी, दही, दूध, पंचमी मेवा का भोग लगाया। उनका सहस्त्रनाम पाठ किया गया। कार्यक्रम आयोजक गणेश शंकर पवार ने बताया उत्सव में शाम को सिद्धिविनायक मुम्बई की तर्ज पर भव्य आरती का आयोजन किया गया।