
स्टीव स्मिथ की भारत को खुल्लम-खुल्ला चुनौती, 5 साल पहले वाला हाल करने को तैयार
बस मंगलवार और बुधवार की बात है, फिर गुरुवार से सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चार मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टकराएंगी। दोनों टीमों की ओर से इस सीरीज में स्पिनरों पर नजरें होंगी।
जो हार-जीत का फैसला करेंगे लेकिन किस टीम के बल्लेबाज इस खतरे का सामना कर पाएंगे। ये भी सीरीज में अंतर साबित होगा। बिल्कुल वैसे ही, जैसे 2017 में भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपना दम दिखाया था और यही कमाल दिखाने की चेतावनी स्मिथ ने फिर से दे दी है।
9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट शुरू हो रहा है और इसके लिए दोनों टीमें शहर में हैं. वीसीए स्टेडियम की पिच की झलक भी देखने को मिली है और उम्मीदों के मुताबिक ये फिर से स्पिनरों की मददगार साबित होने वाली है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को खास तौर पर अपने बल्लेबाजों से जुझारू प्रदर्शन की जरूरत होगी। ताकि 18 साल से भारत में सीरीज जीत का उसका इंतजार खत्म हो सके।
स्मिथ की खुलेआम चेतावनी
खुद स्मिथ इसको लेकर एकदम तैयार नजर आ रहे हैं और उन्होंने मैच से दो दिन पहले ही इसको लेकर भारतीय टीम को चुनौती दे दी है। मंगलवार 7 फरवरी को नागपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्मिथ ने कहा कि वह एकदम तैयार हैं और 2017 जैसा प्रदर्शन करने के लिए बेकरार हैं। स्मिथ ने कहा, मुझे लगता है कि मैं अच्छी स्थिति में हूं. 2017 की फॉर्म दोहराने पर नजरें हैं।
ऑस्ट्रेलिया उस सीरीज में 2-1 से हारा था। लेकिन स्मिथ का जलवा बरकरार रहा। पुणे में खेले गए पहले ही टेस्ट में घातक टर्निंग पिच पर स्मिथ ने जबरदस्त शतक जमाया था और ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर चौंका दिया था।
कैसी है नागपुर की पिच?
ऐसे में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि स्मिथ का बल्ला कितना चलता है. वैसे स्मिथ भी जानते हैं कि फिर से स्पिनर भारी पड़ेंगे। नागपुर स्टेडियम की पिच के बारे में बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई उप-कप्तान ने कहा, एक छोर से विकेट काफी सूखा है। मुझे लगता है कि इस पर स्पिन होगी। खास तौर पर बाएं हाथ के स्पिनर हमारे लेफ्ट हैंड (बल्लेबाजों) के लिए अंदर की ओर गेंद लाएंगे। वहां पर एक हिस्सा है जो खासा सूखा है।