
सोने की कीमत में गिरावट, चांदी हुई महंगी, जानें कहां पहुंचे दाम
सोने की कीमत सोमवार को 8 रुपये की गिरावट के साथ 47,004 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक, इसकी वजह वैश्विक ट्रेड के साथ रुपये में तेजी आना रहा। पिछले कारोबार में, बहुमूल्य धातु 47,012 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। दूसरी तरफ, चांदी 216 रुपये की तेजी के साथ 63,262 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले कारोबार में यह 63,046 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 27 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 74.19 पर आ गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना थोड़ी गिरावट के साथ 1,816 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। और चांदी 24.19 डॉलर प्रति औंस पर फ्लैट रही।
क्यों आई सोने में गिरावट?
HDFC सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि सोने की कीमतें कोमैक्स ट्रेडिंग पर स्पॉट गोल्ड प्राइसेज के साथ कमजोरी से ट्रेड कर रही थीं. इसमें 0.08 फीसदी की गिरावट देखी गई।
फ्यूचर्स ट्रेड में सोने की कीमतें सोमवार को 22 रुपये गिरकर 47,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर डिलीवरी के लिए 8,041 लोट्स के बिजनेस ट्रनओवर में गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट्स 22 रुपये या 0.05 फीसदी घटकर 47,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए।
वहीं, चांदी की कीमतें सोमवार को 118 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 64,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, दिसंबर डिलीवरी के लिए सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट्स 118 रुपये की तेजी के साथ 64,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। जिनमें बिजनेस टर्नओवर 9,673 लोट्स का रहा है।
मुंबई में कीमतें
मुंबई में सोने की कीमत 47,948 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही है। चांदी की कीमत 64,631 रुपये प्रति किलोग्राम पर है।
आपको बता दें कि वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सोने की मांग कोविड से पहले के स्तर पर वापस आ गई है और इसमें आगे भी तेजी बनी रहने की उम्मीद है। वहीं, जानकारों का मानना है कि दिसंबर तक सोने के भाव 57 हजार रुपये से लेकर 60 हजार तक जा सकते है। उनका कहना है कि चांदी की बात करें, तो उसमें भी बड़ा इजाफा देखने को मिल सकता है।