
सिर्फ 2 लाख रुपए में खरीद सकते हैं मारुति स्विफ्ट, 6 महीने की वारंटी और साथ में तीन सर्विस मुफ्त
भारत में हैचबैक गाड़ियों का अलग ही क्रेज है। ज्यादातर ग्राहक अपनी नई गाड़ी एक हैचबैक के रूप में ही पसंद करते है। कारण है, गाड़ी का कम मेंटेनेंस और दमदार माइलेज. लिस्ट में मारुति, हुंईड और टाटा की हैचबैक गाड़ियां सबसे पॉपुलर है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ इसी तरह का ऑफर लेकर आए है। जिसमें आपको मारुति सुजुकी स्विफ्ट बेहद कम कीमत में मिल सकती है।
कार कंपनी मारुति सुजुकी यहां True Value स्टोर पर स्विफ्ट कार सेल कर रही है। इसकी कीमत दो लाख रुपए रखी गई है। वहीं इसपर आपको छह महीने की वारंटी और तीन सर्विस मुफ्त मिल रही है। ट्रू वैल्यू की अगर बात करें तो यहां आप कोई भी गाड़ी खरीद सकते है। वहीं इसके आपको कई सारे स्टोर्स भी मिल जाएंगे।
कंपनी जो भी गाड़ियां बेचती है वो सर्टिफाइड कारें 376 चेक पाइंट्स से होकर गुजरती है। ऐसे में आप अगर यहां से गाड़ी लेते हैं तो आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। ऐसे में स्विफ्ट आपके लिए एक बेहतरीन डील है क्योंकि अगर इस गाड़ी को आज आ शोरूम में खरीदने के लिए जाते हैं तो आपको 5 से 7 लाख रुपए चुकाने होंग लेकिन यहां आप गाड़ी को आधी कीमत पर खरीद सकते है।
स्विफ्ट में क्या है खास
स्विफ्ट साल 2017 मॉडल है। पेट्रोल इंजन के साथ इस गाड़ी को 2 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है। कार अब तक 56858 किमी तक चल चुकी है। ऐसे में गाड़ी को खरीदने के लिए आपको हिमाचल के शिमला शहर में गोयल मोटर्स से कॉन्टैक्ट करना होगा।
वेबसाइट पर आपको कई तरह की पुरानी गाड़ियां रेट्स के साथ देखने को मिल जाएंगी। ऐसे में आप अपनी मन पसंदीदा कार को चुनकर डीलर से कॉन्टैक्ट कर सकते है। गाड़ियों की ज्यादा जानकारी के लिए अब वेबसाइट पर जा सकते है। बता दें कि कभी भी गाड़ी लेने से पहले उसकी अच्छे से जांच करें और सभी पेपर्स चेक करें उसके बाद ही गाड़ी लें।