
महाराष्ट्र
शरद पवार से महाविकास अघाड़ी के बड़े नेताओं ने की मुलाकात
नई दिल्ली-महाराष्ट्र की सियासी गहमागहमी के बीच महाविकास अघाड़ी के बड़े नेताओं ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत एनसीपी अध्यक्ष से मिले। इसके अलावा एनसीपी नेता अजित पवार और एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने भी शरद पवार से मुलाकात की। एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस नेता कमलनाथ भी पवार से मिले। गौरतलब है कि ये मुलाकात ऐसे समय में हुई जब एक चिट्ठी के सामने आने के बाद महाराष्ट्र सरकार निशाने पर है।
मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परम बीर सिंह ने महाराष्ट्र के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी में राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर हर महीने 100 करोड़ रुपये की वसूली का टारगेट देने का आरोप लगाया। इस चिट्ठी के सामने आने के बाद महाराष्ट्र का सियासी पारा चढ़ गया। बीजेपी ने दबाव बनाते हुए अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग कर दी. बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने महाराष्ट्र सरकार को घेरा।
इस पूरे प्रकरण के बाद सबकी नजरें एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार पर टिक गई हैं. शरद पवार को महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार का ‘गार्जियन’ माना जाता है। रविवार को शरद पवार ने साफ किया कि जो कुछ भी हुआ है उससे महाराष्ट्र की सरकार पर कोई असर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जहां तक अनिल देशमुख के इस्तीफे की बात है तो कल तक इस पर वो कोई फैसला ले सकते हैं।
यानी कल अनिल देशमुख के इस्तीफे पर होने वाले फैसले से पहले शरद पवार के घर पर महाविकास अघाड़ी के नेताओं को मंथन हुआ है। अब ये देखना होगा कि क्या चौतरफा घिरे अनिल देशमुख का इस्तीफा होता है या नहीं? बता दें कि अपने ऊपर लगे आरोपों को अनिल देशमुख झूठा बता चुके हैं। साल 2019 में महाराष्ट्र में जब कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के गठबंधन की सरकार बनी तब एनसीपी नेता अनिल देशमुख को राज्य का गृहमंत्री बनाया गया था।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।



