
राज्यपाल ने माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 की वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में सफल हुए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में सफल हुए सभी विद्यार्थियों,
उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों को हार्दिक बधाई देते हुए सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है।
राज्यपाल ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है और सभी विद्यार्थी आगे भी ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखेंगे।