
ब्रिटिश सरकार के साथ वित्तीय समर्थन पर बातचीत जारी – टाटा स्टील
घरेलू इस्पात कंपनी टाटा स्टील ब्रिटेन में अपने कारोबार को वित्तीय समर्थन देने के मुद्दे पर ब्रिटिश सरकार के साथ सक्रियता से बातचीत कर रही है। टाटा समूह के ब्रिटेन में मौजूद अपना स्टील कारोबार बेचने की खबरों के बीच कंपनी ने एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। ब्रिटिश सरकार से टाटा स्टील दो तरह सेसमर्थन मांग रही है। नीतिगत नजरिये से हरित इस्पात की तरफ बदलाव को प्रोत्साहन देने के साथ ही लागत प्रतिस्पर्धी परिदृश्य सुनिश्चित करना शामिल है।
उन्होंने कहा, इसके अलावा हम वहां की सरकार से निवेश के आकार और ब्रिटेन में हमारे कारोबार की वित्तीय रूप से प्रभावित स्थिति को देखते हुए परियोजना के वित्तपोषण में भागीदारी की मांग कर रहे हैं। कंपनी प्रवक्ता के अनुसार, टाटा स्टील फिलहाल अपने कारोबार के भविष्य को लेकर ब्रिटेन की सरकार के साथ सक्रिय और विस्तृत बातचीत कर रही है। इसमें कारोबार के लिए किसी संभावित खरीदार की चर्चा शामिल नहीं है।
टाटा स्टील का साउथ वेल्स के पोर्ट टैलबोट में स्थित संयंत्र ब्रिटेन का सबसे बड़ा इस्पात संयंत्र है। कंपनी के ब्रिटेन में लगभग 8,000 कर्मचारी हैं। कंपनी कार्बन उत्सर्जन-मुक्त योजनाओं को लागू करने के लिए ब्रिटिश सरकार से 1.5 अरब पौंड की वित्तीय सहायता मांग रही है। ब्रिटेन के कार्बन-मुक्त कदम के हिस्से के तहत पोर्ट टैलबोट इकाई को कारोबार-सक्षम बनाए रखने के लिए वैकल्पिक प्रौद्योगिकियों में बदलाव करना जरूरी होगा।