बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी की खबरों पर आया अंकिता लोखंडे का रिएक्शन
अंकिता लोखंडे पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में है। ऐसा कहा जा रहा है। कि अंकिता अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन से अगले महीने शादी करने वाले है। शादी की खबरों पर अंकिता का अब रिएक्शन आया है। अंकिता ने ये तो क्लीयर नहीं किया कि वह शादी कब कर रही हैं। हालांकि उन्होंने ये जरूर बताया कि वह शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और जल्द ही परिवार बनाना चाहती है।
एक्ट्रेस ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, मैं शादी और प्यार में बहुत विश्वास करती हूं। ये बहुत ही खूबसूरत चीज है जब दो लोग साथ रहते है।और परिवार बनाते है।
अंकिता ने आगे कहा, यही भारतीय ट्रेडिशन्स है। यहां सिर्फ लड़का और लड़की की शादी नहीं होती बल्कि 2 परिवार भी मिलते है। मुझे ये पसंद है और अगर मुझे मौका मिलेगा इस खूबसूरत चीज को करने का तो मैं जरूर करूंगी।
तो क्या ये मौका आपको अभी मिल रहा है? इस पर अंकिता ने कहा, मैं शादी जरूर करना चाहती हूं और एक दिन वो होगी जरूर. मैं पत्नी बनना चाहती हूं और परिवार शुरू करना चाहती हूं।
ऐसी खबरें हैं कि अंकिता, विक्की से अगले महीने यानी कि दिसंबर के बीच में शादी कर सकती है। इस बारे में जब अंकिता से पूछा तो उन्होंने कहा, मैं शादी के बारे में या अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात नहीं करना चाहती।
बता दें कि अंकिता और विक्की साल 2017 से साथ है। सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद अंकिता काफी टूट गई थीं। लेकिन विक्की के लाइफ में आने के बाद उनकी लाइफ में वापस खुशियां आ गईं। अंकिता ने विक्की के साथ अपना रिलेशनशिप ऑफिशयली एक्सेप्ट किया है। वह उनके साथ वेकेशन और डेट पर जाती रहती है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी अंकिता, विक्की के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर करती रहती है।
रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता और विक्की ने पिछले साल यानी कि साल 2020 में सगाई भी कर ली है।
बैचलर पार्टी की भी है तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता गोवा में अपनी बैचलर पार्टी एंजॉय करने वाली है। इसके बाद वह 12 दिसंबर को मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में विक्की के साथ सात फेरे लेंगी। दोनों ने मेहमानों के लिए कुछ कमरे भी बुक किए हुए है। जल्द ही सभी को शादी के इन्विटेशन भेज दिए जाएंगे।



