 
						बीते दिन 16 हजार केस मिले तो 37 हजार से ज्यादा लोग ठीक हुए
देश में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 16,051 से कम मामले सामने आए और 206 मरीजों की मौत हुई। इस दौरान 37,901 लोग ठीक हुए, जिससे अब तक रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 4,21,24,284 हो गई। फिलहाल रिकवरी रेट 98.33% है।
इस समय कोरोना के 2,02,131 एक्टिव केस है। जिसकी दर 0.47% है। रविवार को देश भर में 8,31,087 कोरोना टेस्ट हुए। अब तक 76.01 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। वहीं, कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। देश भर में अब तक 175.47 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं।
मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना के 950 नए मामले मिले
मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना के 950 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,34,440 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में मध्य प्रदेश में कोविड-19 से दो और मरीजों की मौत हुई है। जिसे मिलाकर राज्य में इस महामारी से अब तक कुल 10,715 लोगों की जान जा चुकी है।
राज्य में फिलहाल 7,527 मरीज उपचाराधीन है। और पिछले 24 घंटों में 1,785 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 10,16,198 पर पहुंच गई है।
महाराष्ट्र में बीते दिन कोरोना 1,437 नए केस आए
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,437 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,58,431 हो गई। इसके अलावा छह रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद बढ़कर 1,43,582 तक पहुंच गई।
एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में बीते 24 घंटे में 3,375 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 76,94,439 हो गई है। वहीं, राज्य में फिलहाल 16,422 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि संक्रमण से उबरने की दर 97.91 प्रतिशत है।
 
				


