
टीम इंडिया की नजर बड़े स्कोर पर, राहुल-शार्दुल से अच्छे आगाज की उम्मीद
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट का आज चौथा दिन है। और भारतीय टीम आज अपनी दूसरी पारी 16/1 के स्कोर से आगे बढ़ा रही है। आज भी पूरे दिन में 98 ओवर का खेल होगा। तीसरे दिन 327 पर आउट होने के बाद भारत ने साउथ अफ्रीका को 197 रन पर समेट दिया था। और 130 रनों की बढ़त हासिल की थी। दूसरी पारी में भारत ने मयंक अग्रवाल का विकेट जल्दी गंवा दिया था। और अब फिलहाल भारत के पास 146 रनों की बढ़त है। केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर पारी को आगे बढ़ा रहे है।
IND – केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर. अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर
SA – डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, रासी वैन डर डुसैं, टेंबा बावुमा, क्विंटन डिकॉक, वियान मुल्डर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, मार्को यानसन
चौके के साथ शुरुआत
चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है। और पहले ही ओवर में भारत को एक चौका मिल गया। कगिसो रबाडा ने ये पहला ओवर कराया और पांचवीं गेंद पर राहुल के खाते में 4 रन आ गए। हालांकि, राहुल का इस शॉट पर नियंत्रण नहीं था। रबाडा ने ऑफ स्टंप के काफी बाहर ये गेंद रखी। जिसे राहुल ने कवर्स की ओर ड्राइव करना चाहा। लेकिन बल्ले के किनारे से लगकर गेंद गली की ओर हवा में उछलकर 4 रनों के लिए चली गई।
भारतीय टीम की रणनीति
भारतीय टीम आज अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाने उतरेगी। टीम के पास 146 रनों की बढ़त है। भारतीय टीम की कोशिश होगी कि सिर्फ पहले दो सेशन बल्लेबाजी करते हुए अपनी लीड को कम से कम 300 रन के पार पहुंचाया जाए। ताकि साउथ अफ्रीका को समेटने के लिए उनके पास वक्त और पर्याप्त रन हों।