
जल्द लॉन्च होंगी – Hyundai Alcazar
कोरोना महामारी की दूसरी लहर पूरे देश में कहर बरपा रही है। वायरस संक्रमण के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं। देश में ऑटो इंडस्ट्री कोरोना महामारी के संकट में उत्पादन की चुनौतियों के साथ-साथ बढ़ती लागत से भी जूझ रही है। इन सबके बीच भारतीय ग्राहक उन कारों का इंतजार कर रहे हैं जिन्हें अब तक बाजार में लॉन्च हो जाना था।लेकिन कोविड-19 के चलते उनकी लॉन्चिंग आगे बढ़ा दी गई है। इनमें से कुछ कारों के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। लेकिन उनके स्पेसिफिकेशंस और कीमतों का एलान होना बाकी है। यहां हम आपको बता रहे आनेवाली 5 कारों को बारे में जो अगले महीने तक देश में लॉन्च हो सकती हैं।
Hyundai Alcazar
Hyundai (ह्यूंदै) ने इस साल मार्च में भारतीय बाजार के लिए अपनी पहली तीन-पंक्ति वाली एसयूवी को पेश किया था। उस समय कोविड-19 की दूसरी लहर का प्रकोप इतना ज्यादा नहीं था। कंपनी को उम्मीद थी कि अप्रैल या मई में अपनी इस तीन-रो वाली एसयूवी को भारतीय बाजार में उतार देगी। यह एक ऐसा सेगमेंट है जो लगातार बढ़ रहा है और इस समय इसमें बहुत सारे ऑप्शन नहीं हैं।
हालांकि इस समय Hyundai Alcazar की लॉन्चिंग को आगे बढ़ा दिया गया है। लेकिन यह कहा जा सकता है कि अलकाजार भारत में कार निर्माता की सबसे ज्यादा बिकने वाली क्रेटा एसयूवी की डिजाइन से काफी प्रेरित होगी। Hyundai Alcazar को 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट – इन दो ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक 6-सीटर वेरिएंट की दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट मिलेंगे। जबकि 7-सीटर वेरिएंट में बेंच सीट दी गई है। ह्यूंदै का कहना है कि इसे एक बड़े व्हीलबेस के साथ पेश किया जाएगा जो कि अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा है। कंपनी अलकाजार को एक प्रीमियम उत्पाद के रूप में पेश करना चाहती है। अलकाजार को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा। इनमें पहला है तीसरा पीढ़ी की Nu 2-लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा U2 1.5-लीटर डीजल इंजन। इनमें पेट्रोल इंजन 159 PS और 191 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि डीजल इंजन 115 PS और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।