
करण लूथरा बनकर शो में वापसी करेंगे धीरज धूपर? पूरी होगी फैंस की ख्वाहिश
‘कुंडली भाग्य’ के जरिए घर-घर में करण लूथरा नाम से मशहूर हो गए एक्टर धीरज धूपर ने हाल ही में शो छोड़ दिया था। धीरज अब अपना नया शो ‘इश्कबाज’ सुरभि चंदना के साथ शूट कर रहे हैं। धीरज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें आप उन्हें अपने नए शो ‘शेरदिल शेरगिल’ की शूटिंग करते देख सकते हैं। वीडियो में वह नागिन की को-स्टार सुरभि चंदना के साथ दिखे।
वादियों में सुकून का अहसास ले रहे धीरज धूपर
इससे पहले उन्होंने वादियों के बीच एक खूबसूरत लोकेशन से अपना वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह बेंच पर बैठे दिखाई पड़े। वीडियो में धीरज कैमरे से दूर वादियों की तरफ देखते नजर आ रहे है। और बैकग्राउंड में एक डायलॉग प्ले किया गया है। करण के वीडियो पोस्ट करते ही इस पर फैंस के कमेंट आने शुरू हो गए।
फैंस कर रहे धीरज को वापस शो में लाने की अपील
ढेरों फैंस ने धीरज धूपर से कुंडली भाग्य में वापस आने की बात कही है। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘कुंडली भाग्य में वापस आ जाओ।
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘प्लीज धीरज सर, प्लीज कुंडली भाग्य में वापस आ जाइए प्लीज। इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा- सर क्या आप कुंडली भाग्य में वापस नहीं आ सकते है।
क्या कुंडली भाग्य में वापसी करेंगे धीरज धूपर?
तो क्या धीरज धूपर अपने फैंस की बात सुनकर इस शो में दोबारा वापसी करेंगे? बता दें कि धीरज धूपर ने बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में बताया था कि उनके लिए शो छोड़ना स्क्रिप्ट की डिमांड थी। धीरज ने बताया कि ऐसा करना मौके को देखते हुए भी सही था। यानि ये साफ है कि धीरज धूपर इस शो में वापसी नहीं करेंगे।