
उत्तराखंड चारधाम यात्रा अपडेट 14 नवंबर
अपडेट
उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2021
14 नवंबर 2021
•श्री बदरीनाथ यात्रा जारी है। आज प्रात: से बड़ी संख्या में तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे है।श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल हेतु बंद हो जायेंगे।•ऋषिकेश स्थित चारधाम यात्रा बस टर्मिनल पर सभी विभागों के हेल्प डेस्क / यात्री पूछताछ काउंटर अभी भी कार्यरत हैं।
श्री केदारनाथ भगवान की पंचमुखी उत्सव मूर्ति 6 नवंबर को कपाट बंद होने के बाद विगत सोमवार 8 नवंबर को पंचकेदार शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में स्थापित होते ही भगवान केदारनाथ जी की शीतकालीन पूजाएं शुरू हुई।
मुखबा ( मुखीमठ) में श्री गंगोत्री, खरसाली( खुशीमठ) में परंपरागत रूप से श्री यमुना जी की शीतकालीन पूजाएं। द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी के कपाट 22 नवंबर को शीतकाल हेतु बंद होंगे परंपरागत रूप से 25 नवंबर को मद्महेश्वर मेला आयोजित होगा।



