
इलेक्ट्रिक कार के बाद अब परफ्यूम बेचेंगे Elon Musk, कीमत 8000 रुपये से ज्यादा
दुनिया के सबसे रईस अरबपति एलन मस्क परफ्यूम बेचेंगे। दरअसल, मस्क ने टेस्ला और स्पेसएक्स कंपनियों के बाद अब एक नए वेंचर की शुरुआत की है। द बोरिंग कंपनी के नाम के इस वेंचर के जरिए “बर्न्ट हेयर” परफ्यूम लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही एलन मस्क ने अपने ट्विटर बायो को “परफ्यूम सेल्समैन” में अपडेट भी कर दिया है।
इसकी कीमत क्या है: इस परफ्यूम की कीमत 100 डॉलर है। इसे भारतीय रुपये में देखें तो कीमत 8200 रुपये से ज्यादा हो जाएगी। इस परफ्यूम को आप क्रिप्टोकरेंसी के जरिए भी खरीद सकते हैं। द बोरिंग कंपनी के इस परफ्यूम की लॉन्चिंग के साथ ही डिमांड भी तगड़ी है।
The finest fragrance on Earth!https://t.co/ohjWxNX5ZC pic.twitter.com/0J1lmREOBS
— Elon Musk (@elonmusk) October 11, 2022
हो रही तगड़ी बिक्री: एलन मस्क ने ट्वीट किया कि 10,000 बोतलें बिक चुकी हैं। एलन मस्क के मुताबिक यह परफ्यूम आकर्षित करने वाला है। यह ऐसा परफ्यूम है, जो आपको भीड़ से अलग करेगा। परफ्यूम लगाकर आप एयरपोर्ट से गुजर रहे हों तब भी लोगों का ध्यान आपकी तरफ आकर्षित होगा।