
अवॉर्ड स्पीच के दौरान आलिया भट्ट के बेबी ने की क्यूट हरकत
बी टाउन की मॉम टू बी यानि आलिया भट्ट इन दिनों काफी खुश हैं। दरअसल उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र को सफलता के झंडे गाड़ ही चुकी है। वह अन्य प्रेग्नेंट महिलाओं की तरह सिर्फ आराम नहीं कर रही हैं, बल्कि उनका फोकस होने वाले बच्चे के साथ-साथ काम पर भी है। पिछले दिनों वह खूब फिल्म का प्रमोशन करती नजर आई थीं। हाल ही में अभिनेत्री को सिंगापुर में ‘टाइम 100 इम्पैक्ट’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। अवॉर्ड लेने पहुंची आलिया ने भाषण में अपनी कमियों और खामियों पर खुल कर बात की। इस दौरान उन्होंने अपने होने वाले बेबी की क्यूट हरकत भी फैंस के साथ साझा की।
अपने भाषण में अभिनेत्री ने बताया कि फिल्मों में आने से पहले उनकी सोच कैसी थी और अब कैसी है। उन्होंने बताया कि, ‘जब उन्होंने काम की शुरूआत की थी, तब लगता था कि कि कैसे एक दिन मैं दुनिया पर राज करूंगी। हर कोई हर जगह ये जान सकता है कि मैं कौन हूं और मैं कितनी हार्ड वर्किंग, टैलेंटेड और इंटेलिजेंट, ब्राइट और सम्पूर्ण हूं। मैं परफेक्ट होना चाहती थी और चाहती थी कि दुनिया को भी ये पता चले’।
इसी दौरान आलिया भट्ट ने अपने बेबी को लेकर भी एक बात का जिक्र किया। टाइम 100 अवॉर्ड पाने को लेकर आलिया बेहद खुश नजर आईं। उन्होंने इसके लिए अपने फैंस, परिवार और टीम को शुक्रिया कहा। आलिया ने कहा कि ये अवॉर्ड न केवल उनके लिए खास है, बल्कि ये अचीवमेंट उनके बच्चे पर भी प्रभाव डालेगा। अभिनेत्री ने बताया ‘इस अवॉर्ड ने मुझ पर और मेरे बच्चे पर प्रभाव डाला है, जिसने इस पूरे भाषण के दौरान पेट में मुझे लात मारी है’।
बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने इस साल अप्रैल के महीने में शादी की थी, और अब वह एक बच्चे की मां बनने जा रही हैं। इस साल उनकी गंगूबाई काठियावाड़ी, आरआरआर, डार्लिंग्स और ब्रह्मास्त्र रिलीज हुई है। सभी फिल्मों के लिए आलिया की जमकर तारीफ की गई है। ब्रह्मास्त्र के बाद अभिनेत्री रणवीर सिंह के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी नजर आने वाली हैं।