
अंकिता लोखंड़े को पति ने गिफ्ट में दिया 50 करोड़ का विला
साल 2021 में जहां बॉलीवुड में कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी सबसे चर्चा में रही वहीं टीवी टाउन अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की ग्रैंड वेडिंग ने सुर्खियां बटौरी। प्री-वेडिंग फेस्टिवल से लेकर शादियों तक हर समारोह में अंकिता ने धूम मचा दी। इन सभी फंक्शन की तस्वीरों को अंकिता लोखंडे ने अपने सोशल मीडिया पर शेय किया।
इस महंगी शादी में आने वाले मेहमानों का तोहफा भी सस्ता नहीं होगा अंकिता को उनके इंडस्ट्री फ्रेंड्स ने महंगे तोहफे दिए हैं। अब एक मशहूर वेबसाइट की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अंकिता को उनके पति ने आलीशान विला गिफ्ट किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्की ने मालदीव में एक प्राइवेट विला वाइफ को गिफ्ट किया है।
मालदीव के इस विला की कीमत 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अंकिता के पति के लिए शादी के तोहफे भी कम नहीं हैं। चर्चा है कि अंकिता ने अपने पति के लिए एक प्राइवेट याच खरीदा है, जो कि प्राइवेट है। जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह विक्की और अंकिता की एक दूसरे को शादी का तोहफा था।
अब बात करते हैं कि इस कपल को टीवी इंडस्ट्री में अपने दोस्तों से क्या तोहफे मिले। मिली जानकारी के मुताबिक टीवी क्वीन एकता कपूर ने अंकित लोखंडे को शादी का 50 लाख रुपये का तोहफा दिया। माही विज ने अंकिता लोखंडे को सब्यसाची कलेक्शन की एक खूबसूरत साड़ी गिफ्ट की। जिसकी कीमत 15 लाख बताई जा रही है। इसके अलावा अंकिता की पुरानी दोस्त मृणालिनी त्यागी ने एक्ट्रेस को 10 लाख रुपये के सोने के जेवर दिए हैं।
रश्मि देसाई जो बिग बॉस 15 का हिस्सा है वह अंकिता की शादी में शामिल नहीं हो सकीं, उन्होंने अपने प्रिय मित्र को एक भव्य उपहार दिया। दरअसल रश्मि ने नीता लुल्ला की 10 लाख की साड़ी गिफ्ट की है। ऋत्विक धनजानी ने विक्की जैन को एक कीमती घड़ी और अंकिता हीरे का ब्रेल भेंट किया है। इसके अलावा को-स्टार शहीर शेख ने अंकिता को 25 लाख रुपये के गोल्ड ज्वैलरी गिफ्ट की हैं। इसी के साथ श्रृति झा ने 5 लाख रुपये की सोने की चेन दी है।