
हिमांशी खुराना ने किया ट्वीट- इल्जाम लगाना बंद करो, यूजर्स ने पूछा- आसिम रियाज से ब्रेकअप हो गया क्या
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना बिग बॉस में साथ थे। शो में दोनों एक-दूसरे के दोस्त बने और फिर दोनों का रिलेशनशिप शुरू हो गया। शो से बाहर आने के बाद दोनों ने साथ में कई गानों में काम किया। दोनों साथ में वेकेशन पर भी जाते रहते है।
लेकिन इन दोनों दोनों अपने कुछ पोस्ट्स को लेकर काफी चर्चा में हैं। दरअसल, हाल ही में आसिम रियाज ने एक ट्वीट किया था। कि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों की डांस क्लिप देखी। कैसे लोग अपनों को इतनी जल्दी भूल जाते है।
यूजर्स को लगा कि आसिम का ये ट्वीट शहनाज गिल को लेकर है। क्योंकि शहनाज का हाल ही में डांस वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें वह एक पार्टी में डांस करती हैं। इसके बाद शहनाज के फैंस ने आसिम को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
हालांकि फिर आसिम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया कि जम्मू में उनके एक दोस्त का निधन हो गया था। और इसके बाद उनके कुछ करीबी कहीं एंजॉय कर रहे थे। इसलिए उन्होंने ये उनको लेकर पोस्ट किया है। फालतू की अफवाहें ना फैलाएं।
आसिम के द्वारा दी गई इस सफाई के बाद अब हिमांशी ने एक पोस्ट किया है। जो काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में हिमांशी ने लिखा है, ‘तुमने मुझपर हजार बार चाकू घोंपा और अब ऐसे बिहेव कर रहे हो जैसे तुम्हारा खून बह रहा है। डॉट डॉट. इल्जाम लगाना बंद करो…शांति।
हिमांशी के इस पोस्ट से फैंस परेशान हो रहे हैं कि कहीं हिमांशी का आसिम से ब्रेकअप तो नहीं हो गया है। कुछ यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि आप कहना क्या चाहते हो क्लीयर करो। वहीं कुछ कह रहे हैं कि दोनों बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड कैसे पोस्ट कर रहे हो।
हिमांशी की प्रोफेशनल लाइफ
हिमांशी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह पंजाबी एल्बम के अलावा पंजाबी फिल्मों में भी काम करती हैं। कुछ दिनों पहले उनकी फिल्म शावा नी गिरधारी लाल रिलीज हुई है। इस फिल्म में हिमांशी के साथ गिप्पी ग्रेवाल लीड रोल में हैं। साथ ही इस फिल्म को गिप्पी ने ही डायरेक्ट किया है।
वैसे इसमें और भी कई एक्ट्रेसेस हैं जिसमें यामी गौतम, सुरीली, नीरू बाजवा और पायल राजपूत शामिल हैं। यामी ने इस फिल्म के जरिए पंजाबी फिल्मों में 10 साल बाद वापसी की है।