संयुक्त राष्ट्र का चार कंपनियों पर प्रतिबंध
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के 15 लोगों और चार इकाइयों को प्रतिबंधित सूची में रखा है, लेकिन चीन ने उन सख्त पाबंदियों को रोक दिया जिनकी पैरवी अमेरिका कर रहा था। प्रतिबंधित सूची में शामिल होने के बाद संबंधित व्यक्तियों की वैश्विक यात्रा पर पाबंदी होगी और संपत्तियां फ्रीज कर दी जाएंगी। जिन लोगों को प्रतिबंधित किया गया है कि उनमें उत्तर कोरिया की विदेशी खुफिया सेवा के प्रमुख का नाम भी शामिल माना जा रहा है।
ट्रंप प्रशासन प्योंगयांग पर दबाव बढ़ाने के मकसद से उत्तर कोरिया को तेल की आपूर्ति को प्रतिबंध के माध्यम से निशाना बनाना चाह रहा था, लेकिन प्रतिबंध संबंधी प्रस्ताव में इसे शामिल नहीं किया जा सका। संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों के जवाब में संयुक्त राष्ट्र द्वारा तैयार प्रतिबंध संबंधित प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया। मतदान के बाद संयुक्त राष्ट्र अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने कहा, ‘‘सुरक्षा परिषद आज उत्तर कोरिया को स्पष्ट संदेश भेज रहा है कि बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण बंद करो या फिर नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहो।’’
सुरक्षा परिषद पहले ही उत्तर कोरिया पर छह चरण के प्रतिबंध लगा चुका है और प्योंगयांग की ओर से एक के बाद एक कई मिसाइलों का परीक्षण किए जाने के बाद अमेरिका एवं उसके साझदोर देशों ने सख्त प्रतिबंधों की पैरवी की। दूसरी तरफ, चीन ने पिछले सप्ताह स्पष्ट कर दिया था कि उत्तर कोरिया के साथ बातचीत फिर से शुरू करना और तनाव कम करना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।