
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खुलेंगे।
22 अप्रेल तेल कलशयात्रा। रूद्रनाथ मंदिर केकपाट 19 म को खुलेंगे।ई
नरेन्द्र नगर (टिहरी)/ ऋषिकेश/ देहरादून – इस यात्रा वर्ष विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 8 मई को प्रात: 6 बजकर 15 मिनट में खुलेंगे। जबकि गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा की तिथि 22 अप्रैल शुक्रवार है नरेंद्र नगर (टिहरी) स्थित राजमहल में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सादे धार्मिक समारोह में पूजा अर्चना तथा पंचाग गणना पश्चात राज परिवार, श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ,श्री डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत की उपस्थिति में धर्माचार्यों द्वारा पंचाग गणना के पश्चात श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की गयी ।कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल मानकों का पालन किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होते ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा 2022 की तैयारियां शुरू हो जायेगी।
पंच केदारों में से एक चतुर्थ केदार
भगवान श्री रुद्रनाथ महादेव जी के कपाट 19 मई ब्रह्ममुहुर्त में खुलेंगे।।
गोपेश्वर :बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर भगवान रुद्रनाथ जी के कपाट खुलने की तिथि सुनिश्चित की गयी है।
श्री कपाट 19 मई ब्रह्ममुहुर्त में खुलेंगे तथा 15 मई ज्येष्ठ संक्रांति को भगवान रुद्रनाथ जी अपने गद्दीस्थल पर श्रद्धालुओं के लिए दर्शनार्थ विराजमान होंगे व 17 मई को भगवान श्री रुद्रनाथ महादेव जी अपनी चल विग्रह डोली के साथ कैलाश प्रस्थान करेंगे।