राफेल नडाल पहुंचे सेमीफाइनल, रोमांचक मुकाबले में टेलर फ्रिट्ज को हराया
स्पेनिश दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने बुधवार को पांच सेटों में अमेरिकी टेलर फ्रिट्ज को हरा दिया है। इस जीत के साथ ही नडाल विंबलडन चैंपियनशिप में पुरुष एकल सेमीफाइनल में पहुंच गए है। नडाल मे क्वार्टर फाइनल मैच को 3-6, 7-5, 3-6, 7-5, 7-6 (10-4) से जीतक अगले दौर में जगह बना ली है।
22 बार के प्रमुख चैंपियन नडाल ने दूसरे सेट में 3-6 से हारने के बाद दूसरे सेट में मेडिकल टाइमआउट के लिए कोर्ट छोड़ दिया था। मैच के दौरान वह पेट की समस्या से जूझते हुए दिखाई दे रहे थे।दर्द के बावजूद नडाल ने हमेशा कभी न हारने वाले रवैये के साथ चौथा सेट 7-5 से जीतकर फिर से वापसी की।
Just @RafaelNadal things 😤
The champion comes back to defeat Taylor Fritz in a five-set epic, 3-6, 7-5, 3-6, 7-5, 7-6(4)#Wimbledon | #CentreCourt100 pic.twitter.com/G7Luqy8lSH
— Wimbledon (@Wimbledon) July 6, 2022
बता दें कि अब नडाल का मुकाबला निक किर्गियोस से होगा। हमेशा से नडाल के अलोचक रहे निक किर्गियोस ने इच्छा प्रकट की थी कि वह एक दिन चाहते है कि उनका सामना नडाल से हो और अब ऐसा ही होगा। बता दें कि किर्गियोस पहली बार ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं।



