येचुरी को राज्यसभा के लिए तीसरा कार्यकाल मिलना तय
येचुरी के लिये माकपा की बंगाल इकाई ने पार्टी की परंपरा के उलट पार्टी की केंद्रीय समिति को पत्र लिखकर पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी के लिए राज्यसभा सदस्य के तौर पर तीसरे कार्यकाल की मांग करने का निर्णय किया है। येचुरी दो बार से राज्यसभा सदस्य हैं। उनका वर्तमान कार्यकाल अगस्त में समाप्त होगा। माकपा की परंपरा के अनुसार किसी भी व्यक्ति को दो कार्यकाल से अधिक संसद के ऊपरी सदन में नहीं भेजा जा सकता।
माकपा की चल रही दो दिवसीय प्रदेश समिति की बैठक में प्रदेश सचिव एवं कई अन्य वरिष्ठ नेता येचुरी के लिए तीसरे कार्यकाल के लिए परंपरा से हटने को लेकर मुखर थे।
माकपा के एक वरिष्ठ नेता ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर कहा, ‘‘देश एक ऐसे चरण से गुजर रहा है जिसमें आरएसएस-भाजपा उसे धार्मिक आधार पर बांटने का प्रयास कर रही हैं।
इसलिए हमें उनके जैसा कोई चाहिए जो संसद में आम लोगों के लिए बोल सके और धर्मनिरपेक्ष एवं लोकतांत्रिक पार्टियों को एकजुट कर सके। वह एक अनुभवी सांसद हैं। हम चाहते हैं कि पार्टी एक अपवाद के तहत उन्हें तीसरा कार्यकाल दे।’’