प्रदूषण विज्ञापनों पर 940 करोड़ किए खर्च, मगर निपटने के लिए कुछ नहीं किया’, BJP का दिल्ली सरकार पर हमला
राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 7 सालों में सीएम केजरीवाल ने प्रदूषण विज्ञापनों पर 940 करोड़ रुपये खर्च किए। मगर प्रदूषण से छुटकारा पाने के लिए कुछ नहीं किया।
एक आरटीआई कार्यकर्ता का हवाला देते हुए कुछ दिनों पहले एक अखबार ने बताया था कि दिल्ली सरकार ने पिछले सात सालों में प्रदूषण के खिलाफ अभियान के प्रचार पर करीब 940 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। लेकिन इसकी जानकारी नहीं दी गई कि सरकार ने प्रदूषण को रोकने के उपायों पर कितना पैसा खर्च किया। अगले ही दिन अखबार ने अपनी रिपोर्ट को वापस लेते हुए कहा कि उसने गलत तरीके से आंकड़ों को पेश किया। अखबार ने बताया कि वास्तविक विज्ञापन पर दिल्ली सरकार ने 57 करोड़ रुपये खर्च किए है।
प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने कुछ नहीं किया’
अमित मालवीय ने अखबर की इसी रिपोर्ट को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा। ‘अरविंद केजरीवाल ने पिछले 7 सालों में प्रदूषण विज्ञापनों पर 940 करोड़ खर्च किए है। लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए कुछ नहीं किया है। मालवीय ने आगे कहा, ‘दिल्ली के लोगों को नाकाम करने और उन्हें स्वच्छ हवा के लिए तड़पाने के बाद साल-दर-साल वह (दिल्ली सरकार) बेशर्मी से दूसरों को दोष देने की कोशिश कर रहे है। बता दें कि अमित मालवीय ने जो रिपोर्ट शेयर की है। उस रिपोर्ट में अखबार पहले ही सुधार कर चुका है।
प्रदूषण के खिलाफ प्रचार पर 57 करोड़ रुपये खर्च
सूचना का अधिकार (RTI) अधिनियम के तहत एक सवाल के जवाब में दिल्ली सरकार ने यह खुलासा किया है। कि उसने पिछले सात सालों में प्रदूषण के खिलाफ अभियानों के प्रचार पर लगभग 57 करोड़ रुपये खर्च किए है। सितंबर में आरटीआई कार्यकर्ता अमित गुप्ता ने दिल्ली सरकार के पास एक आरटीआई आवेदन दायर कर जानकारी मांगी थी। कि सरकार ने दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए साल 2015 से कितना पैसा खर्च किया है। उन्होंने संबंधित विज्ञापनों पर खर्च की गई राशि का साल-दर-साल विवरण भी मांगा था। इसके अलावा, केंद्र सरकार से प्राप्त सहायता की भी डिटेल अमित गुप्ता ने आरटीआई के जरिए मांगी थी।



