शिक्षा एवं कौशल विकास की योजनाओं का समुचित लाभ लें विद्यार्थी
प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी का 46वां दीक्षान्त समारोह संपन्न हुआ। समारोह में राज्यपाल ने विशेष योग्यता वाले एवं मेधावी विद्यार्थियों को पदक वितरित किये।
गोल्ड मेडल पाने वाले 18 विद्यार्थियों में सात स्नातक, नौ स्नातकोत्तर और दो उत्कृष्ट खिलाड़ी भी शामिल रहे। आज आयोजित दीक्षांत समारोह में कुल 97,252 डिग्रियां और उपाधियां वितरित हुईं। राज्यपाल एवं कुलाधिपति जी द्वारा बटन दबाकर सभी उपाधियों को डिजिलॉकर पर अपलोड किया गया। समारोह में स्नातक स्तर पर कुल 78,196 डिग्रियां प्रदान की गयीं,
जिसमें 41,474 छात्र और 36,722 छात्राएं हैं। स्नातकोत्तर स्तर पर कुल 19056 डिग्रियां प्रदान की गयीं। इनमें 13,479 छात्र और 5577 छात्राएं शामिल हैं। 53 छात्रों और 45 छात्राओं को पी0एच0डी0 की उपाधि प्रदान की गयी।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए राज्यपाल ने सभी पदक तथा उपाधि प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा की छात्राएं लगातार आगे बढ़ रही हैं। आज गोल्ड मेडल प्राप्त करने वालों में भी छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक है।
अपने सम्बोधन में उन्होंने इस वर्ष के बजट में शिक्षा के लिए रखे गए अब तक के सर्वाधिक बजट की भी चर्चा की। उन्होंने बताया की इस वर्ष शिक्षा का बजट 1.48 लाख करोड़ दिया गया है जिसका लाभ सभी विद्यार्थियों को लेना चाहिए। अगले पांच वर्षों में भारत के एक करोड़ विद्यार्थियों को देश की शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप करने करने के
मौके का जिक्र भी उन्होंने अपने सम्बोधन में किया और बताया कि विद्यार्थियों को कौशल विकास हेतु 7.5 लाख के ऋण की सुविधा भी दी जा रही है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को योजना का समुचित लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।