दुष्कर्म की पुष्टि नहीं-जेवर मामले की मेडिकल रिपोर्ट में
दुष्कर्म की पुष्टि नहीं. नोएडा, जनपद गौतम बुद्ध नगर के जेवर थाना क्षेत्र में तड़के एक व्यक्ति की हत्या कर 4 महिलाओं के साथ दुष्कर्म की खबर मिली.
कथित रूप से सामूहिक बलात्कार व लूट के मामले में सीएमओ ने रिपोर्ट में इससे इंकार किया है।
सीएमओ अनिल भार्गव ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि महिलाओं की प्रारंभिक मेडिकल रिपोर्ट में उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म होने की बात सामने नहीं आयी है।
हालांकि उन्होंने कहा कि महिलाओं की डीएनए स्लाइड सैंपल लिया गया है।
जिसे लखनऊ के सीएएफल लैब भेजा गया है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम रूप से कुछ कहा जा सकता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
बदमाशों को पकड़ने के लिए यूपी एसटीएफ व नोएडा पुलिस की 5 टीमें काम कर रही हैं।
एसएसपी ने कहा कि हम इस मामले में लूटपाट वह निजी दुश्मनी को ध्यान में रखकर जांच कर रहे हैं।
इस मामले में गुरुवार को महिलाओं ने अपने कुछ परिस्थितियों के ऊपर शक जाहिर किया है।
जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है। लेकिन शुक्रवार दोपहर में महिलाएं अपने बयान से पलट गईं।
सीएमओ द्वारा जेवर मामले में महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म की बात को संदेहास्पद माना
दुष्कर्म से इंकार पर भड़के परिवारीजन
संदेह के घेरे में खड़ा करने के बाद पीड़ित परिवार के लोगों में भारी रोष है।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।