
डोरंडा मामले में लालू प्रसाद यादव दोषी करार, इस तारीख को होगा सजा का ऐलान
नयी दिल्ली – राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को मंगलवार को बड़ा झटका लगा। आपको बता दें कि सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को डोरंडा ट्रेजरी केस में दोषी करार दिया है।
लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला से जुड़े अलग-अलग मामले में जमानत पर बाहर चल रहे हैं। इससे पहले राजद प्रमुख चारा घोटाले के चार मामले में दोषी करार दिए जा चुके थे। और मंगलवार को पांचवें मामले में भी दोषी माना जा चुका है।
Fodder scam: RJD chief Lalu Prasad Yadav convicted of fraudulent withdrawal from Doranda treasury by a CBI Special Court in Ranchi pic.twitter.com/J9AvvhmOjk
— ANI (@ANI) February 15, 2022
आपको बता दें कि सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद यादव समेत 75 आरोपियों को दोषी करार दिया है। वहीं, 24 लोगों को बरी कर दिया गया है। कौन-कौन से मामले में दोषी है।
राजद प्रमुख ? राजद प्रमुख देवघर मामला, दुमका ट्रेजरी और चाईबासा ट्रेजरी से संबंधित दो मामलों में पहले ही दोषी है। और अब डोरंडा ट्रेजरी से 139.35 करोड़ रुपए के गबन मामले में भी उन्हें ठहराया गया है।