
टी.एस.वी हरि दिग्गज पत्रकार का निधन
टी.एस.वी हरि, दिग्गज पत्रकार का गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह चेन्नई में आईएएनएस के पूर्व ब्यूरो चीफ थे। उनके बहनोई ई.बालू ने आईएएनएस को बताया कि हरि (62) का अस्पताल में गुरुवार रात 8.55 बजे निधन हो गया।
टी.एस.वी हरि के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।
टी.एस.वी हरि ने अपराध संवाददाता के तौर पर अपना कॅरियर शुरू किया था और बाद में वह राजनीतिक मामलों की रिपोर्टिग करने लगे थे।
उनके एक पारिवारिक मित्र वी. सुब्रह्मण्यम ने बताया कि उन्होंने आईएएनएस से जुड़ने से पहले फ्री प्रेस जर्नल के लिए काम किया और बाद में अमृत बाजार पत्रिका और इंडियन एक्सप्रेस के लिए भी काम किया।
सुब्रह्मण्यम ने कहा कि टी.एस.वी हरि व्यंग्य पत्रिका तुगलक के लिए वेकंट उपनाम से काम किया करते थे।
उन्होंने बी.आर.चोपड़ा के शो महाभारत के लिए तमिल में पटकथा लिखी थी।
उन्होंने बताया कि वह तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, हिंदी, मराठी, पंजाबी और जर्मन भाषाएं जानते थे।