आईएस के खिलाफ अमेरिकी लड़ाई में 484 मारे गए
वाशिंगटन। अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेनाओं की ओर से वर्ष 2014 के मध्य से लेकर अब तक इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर किए गए हमलों में 484 आम नागरिक मारे गए।
‘द ऑपरेशन इनहेरेंट रिसॉल्व कॉलिशन’ नामक सैन्य अभियान की अप्रैल रिपोर्ट में कुल 132 आम नागरिक मारे गए जिनमें 17 मार्च को पश्चिमी मोसुल में आईएस के एक ठिकाने पर अमेरिका के हवाई हमले में मारे गए 105 लोग शामिल हैं।
भारी विस्फोटकों वाला बम एक इमारत पर गिरा था जिसमें शरण लेने वाले कई नागरिक मारे गए थे। लंदन स्थित पत्रकारों के एक समूह ‘एयरवॉर्स’ के आंकड़ों के मुताबिक, अगस्त 2014 में शुरू हुए अभियानों में अभी तक 3,800 से ज्यादा आईएस गैर लड़ाकों के मारे जाने का अनुमान है।
सीरिया में मानवाधिकारों पर नजर रखने वाली संस्था ‘द सीरियन ऑब्जर्वेटरी फोर ह्यूमन राइट्स’ के मुताबिक, 23 अप्रैल से लेकर 23 मई तक अकेले सीरिया में 225 नागरिक मारे गए जो वर्ष 2014 के बाद से किसी महीने में मरने वाले लोगों की सबसे अधिक संख्या है।