
अडानी की कंपनी में आपने भी लगाए हैं पैसे? तो यहां चेक करें आपको शेयर्स मिले या नहीं
अगर आपने अडानी विल्मर आईपीओ में पैसा लगाया है। तो आपके लिए ये खबर जरूरी है। इस आईपीओ के तहत शेयरों का अलॉटमेंट आज कर दिया जाएगा। ₹3600 करोड़ के इस इश्यू के लिए अगर आपने भी आवेदन किया है। तो आप घर बैठे ऑनलाइन स्टेटस चेक कर सकते हैं। बता दें कि आपको इस आईपीओ के तहत शेयर मिले या नहीं और मिले तो कितने मिले ये बेहद आसानी से चेक किया जा सकता है।
निवेशकों से मिला था शानदार रिस्पांस
ऑनलाइन शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के लिए, आप BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर या पब्लिक इश्यू के आधिकारिक रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं। रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड है। बाजार जानकारों के अनुसार अडानी विल्मर आईपीओ जीएमपी आज 45 रुपये है। जो कि कल के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) से 5 रुपये अधिक है। कल ग्रे मार्केट प्रीमियम 40 रुपये पर था। बता दें कि इस आईपीओ को निवेशकों द्वारा शानदार रिस्पांस मिला है। यह इश्यू ओवरआल 18 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
इन दो तरीकों से करें चेक-
1. BSE की वेबसाइट से- इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर विजिट करना होगा। उसके बाद अब इक्विटी पर सलेक्ट करें और ड्रॉपडाउन करें। इसके बाद आप ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम डालें। यहां आपको एप्लिकेशन नंबर, DP ID/Client ID या अपना PAN एंटर करें। इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें। सारी जानकारियां सही भरने पर अप्लिकेशन का स्टेटस नजर आ जाएगा।
2. रजिस्ट्रार की वेबसाइट से- इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट Link Intime India Private Ltd पर जाना होगा। इस लिंक: linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html पर क्लिक करें। इसके बाद ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम (Adani Wilmar) टाइप करें। इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें। फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें और फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा।