
• श्री यमुनोत्री धाम के कपाट 14 मई अक्षय तृतीया पर खुलेंगे।
• श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई को खुलेंगे।
• श्री केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को खुल रहे हैं।
• श्री गंगोत्री धाम के कपाट 15 मई को खुल रहे हैं।
खरसाली (उत्तरकाशी): 18 अप्रैल इस यात्रा वर्ष मां यमुना जी मंदिर के कपाट अक्षय तृतीया शुक्रवार 14 मई अभिजीत मुहुर्त में 12 बजकर 15 मिनट पर खुलेंगें।
आज यमुना जयंती पर मां यमुना जी के शीतकालीन गद्दी स्थल खरशाली में तिथि निश्चित हुई। इस अवसर पर मंदिर समिति अध्यक्ष एसडीएम बड़कोट चतर सिंह चौहान, मंदिर समिति सचिव कृतेश्वर उनियाल सहित तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे।
उललेखनीय है कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 18 मई सवा चार बजे, केदारनाथ धाम के 17 मई 05 बजे तथा गंगोत्री धाम के कपाट 15 मई प्रात: 07:31 खुल रहे हैं।
डा. हरीश गौड़