रूमी जाफरी ने कहा – सुशांत सिंह राजपूत की पसंदीदा स्क्रिप्ट पर बनाऊंगा फिल्म
मशहूर फिल्म निर्देशक रूमी जाफरी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पसंदीदा स्क्रिप्ट पर फिल्म बनाएंगे। रूमी जाफरी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है। कि वो अपनी अगली फिल्म उस स्क्रिप्ट पर बनाएंगे जो सुशांत सिंह राजपूत को पसंद थी। उन्होंने कहा जब भी मैं अकेले बैठता हूं। मुझे सुशांत सिंह के लिए लिखी गई स्क्रिप्ट की याद आ जाती है। मैं इस स्क्रिप्ट पर जरूर फिल्म बनाऊंगा।
रूमी जाफरी ने यह भी बताया कि इस स्क्रिप्ट को देखने के बाद सुशांत इस फिल्म में काम करने के लिए एकदम से उतावले थे।
स्क्रिप्ट देखता हूं तो सुशांत की याद आ जाती है। रूमी जाफरी ने कहा कि जब भी मैं स्क्रिप्ट देखता हूं। मुझे सुशांत की याद आ जाती है। और मैं उसे वापस शेल्फ में रख देता था। एक साल से अधिक का वक्त हो गया है। यह सुशांत की पसंदीदा स्क्रिप्ट थी। मैं इस पर फिल्म जरूर बनाऊंगा। उन्होंने कहा कि, अब मुझे तय करना है। कि किसके साथ फिल्म बनाऊं और कब बनाऊं।
रिया चक्रवर्ती को लेकर कही ये बात
रूमी जाफरी ने कहा कि हमें कोई हक नहीं बनता कि हम रिया पर किसी भी तरह का जजमेंट पास करें। उसके भाग्य का फैसला अदालत को करना है। बता दें कि रूमी जाफरी की फिल्म ‘चेहरे’ रिलीज हो गई है। जिसे दर्शकों और क्रिटिक की तारीफ मिल रही है।
आपको बता दें कि निर्देशक रूमी जाफरी सुशांत और रिया चक्रवर्ती को लेकर फिल्म बनाने वाले थे। इसकी लगभग सारी तैयारी भी हो चुकी थी। लेकिन उसी दौरान सुशांत सिंह राजपूत की मौत हो जाती है।
जिसे लेकर इंडस्ट्री में काफी हंगामा हुआ था। और रिया चक्रवर्ती को लेकर भी बवाल मचा था। रूमी जाफरी ने हाल ही में कहा था। कि रिया चक्रवर्ती को लेकर पिछले साल उल्टे-सीधे बयान दिए जा रहे थे। पर वह इस साल की मोस्ट डिजायरेबल वुमेन है।
रिया फिल्म चेहरे में है। और उनके रोल की भी तारीफ हो रही है। चेहरे फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के साथ ही क्रिस्टल डिसूजा भी हैं। यह फिल्म 27 अगस्त को रिलीज हुई है। और इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।



