
मारुति Baleno को टक्कर देने MG Motors लॉन्च करेगी ये कार
ब्रिटिश ब्रांड मॉरिस गैराजेज खरीदने वाली चीन की टॉप ऑटो कंपनी SAIC ने भारतीय बाजार में अपनी पहली एसयूवी लॉन्च एमजी हेक्टर कर दी है। हेक्टर की लॉन्चिंग के साथ ही बुकिंग 12 हजार को पार कर गई है। वहीं अब एमजी एक इलेक्ट्रिक कार के साथ एक हैचबैक कार भी लॉन्च करेगी। जिसकी टक्कर बलेनो, एलीट i20 से होगी।
सेकेंड जेनरेशन एमजी3 हैचबैक को 2011 में चीन में लॉन्च किया गया था। एमजी3 की लंबाई 4018 एमएम है। हालांकि यूके और बाकी देशों में इसकी लंबाई ज्यादा है। लेकिन जब इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। तो इसकी लंबाई कम की जाएगी और सब-4 मीटर सेगमेंट में लाया जाएगा।
10.4 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार
यूके में आ रही एमजी3 में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। यह इंजन 106पीएस की पावर और 137 एनएम का टॉर्क देता है। और मात्र 10.4 सेकेंड में यह 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। एमजी3 की टॉप स्पीड 108 किमी प्रति घंटा होगी। वहीं भारत में लॉन्च होने वाली एमजी3 को छोटी होने के साथ फ्यूल एफिशियंट भी होगी। और बलेनो को जबरदस्त टक्कर देगी। वहीं भारत में लॉन्च होने वाली एमजी3 सेकेंड की बजाय थर्ड जेनरेशन वाली होगी।
टॉप वेरियंट में 16 इंच के अलॉय व्हील्स
इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ कर्व लुक में एलईडी डीआरएल मिलेंगी। इसके टॉप वेरियंट में 16 इंच के अलॉय व्हील्स और बेसिक वेरियंट में 14-15 इंच के व्हील्स मिल सकते हैं। पीछे की तरफ इसमें वर्टिकल स्टाइल में टेल लाइट्स मिलेंगी। साथ ही, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और ऑटोमैटिक हेडलाइट्स और वाइपर्स का फीचर मिलेगा। टॉप वेरियंट में सनरूफ का फीचर मिलेगा।
सस्ते मॉडल की कीमत 7.20 लाख रुपये
ब्रिटेन में मिलने वाली एमजी3 के सबसे सस्ते मॉडल की कीमत 7.20 लाख रुपये है। जिसमें हिल होल्ड कंट्रोल, स्टैबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स, 4 व्हील डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं। हालांकि कंपनी इस कार को पिछले साल एबियंस मॉल, गुरुग्राम में शोकेस भी कर चुकी है।