
भारत में जल्द लॉन्च होगी हॉप ऑक्सो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल
भारत की लीडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी हॉप इलेक्ट्रिक जल्द ही मार्केट में एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को हॉप ऑक्सो के नाम के साथ पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने हॉप ऑक्सो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को रिवील किया है। दावा किया गया है कि इलेक्ट्रिक बाइक प्रति घंटे में 100 किमी की टॉप स्पीड ऑफर करेगा।
इसके साथ ही मोटरसाइकिल सिंगल चार्ज में 150 किमी तक की रेंज कवर करने के लिए कैपेबल होगी। इस बीच, कंपनी अगले तीन सालों में भारतीय बाजार में कम से कम दस नई इलेक्ट्रिक पेशकश लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी ने हाल ही में भारत के कुछ सिलेक्टेड डीलर पार्टनर्स के साथ मिलकर क्लोज-लूप बीटा-टेस्टिंग प्रोग्राम #OXOSNEAKPEEK की शुरूआत की है।
कंपनी ने अपने टेस्टिंग प्रोग्राम को डीलर्स और ग्राहकों के लिए एक्सटेंड किया है। ताकि कंपनी को अपनी अपकमिंग ऑल-इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को तैयार करने में मदद मिल सके। ईवी निर्माता का कहना है। इससे कंपनी को ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी. ईवी निर्माता हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का दावा है कि उसने दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, पटना, कोलकाता, हैदराबाद, लुधियाना और कई अन्य सहित भारत के 20 प्रमुख शहरों में 30,000 से ज्यादा टेस्टिंग किलोमीटर की दूरी तय करने में कामयाबी हासिल की है।
जल्द शुरू होगा हॉप ऑक्सो का प्रोडक्शन
कंपनी ने जयपुर में एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी भी तैयार की है। जो हर साल 1.80 लाख यूनिट्स का प्रोड्यूस करने में कैपेबल है। हॉप मेगाप्लेक्स नाम की साइट करंट में हॉप लियो, हॉप लाइफ इलेक्ट्रिक व्हीकल का प्रोडक्शन कर रही है। इस फैसिलिटी में अपकमिंग हॉप ऑक्सो का भी प्रोडक्शन किया जाएगा। यह यूनिट करंट में हर दिन 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर को मैन्यूफेक्चर कर रही है।
हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के सीईओ केतन मेहता ने कहा, भले ही प्रोडक्ट को स्टूडियो और लैब में इंजीनियरों और डिजाइनरों ने विकसित किया गया हो, डीलरों और ग्राहकों का फीडबैक भी जरूरी है। हम हॉप कंज्यूमर टेस्टिंग शुरू करने वाले पहले भारतीय ईवी प्लेयर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की घोषणा करते हुए काफी खुश है। #OXOSNEAKPEEK कार्यक्रम के साथ, हमें सिलेक्टेड पार्टनर से डायरेक्ट सजेशन और फीडबैक मिल रहे है।
पूरे भारत में 30,000 किमी से ज्यादा ऑन-रोड इंटरनल टेस्ट कनडक्ट करके हमने जो जानकारी एकत्र की है। उसके अलावा, ये इनपुट मार्डन ग्राहकों की जरूरत को पूरा करने वाले प्रोडक्ट को लॉन्च करने में महत्वपूर्ण साबित होगा।