
इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता में पंजीकरण से यूपी देश में अव्वल : पुलकित खरे
इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता 2025 के लिए सर्वाधिक पंजीकरण प्राप्त कर उप्र.ने देश में पहला स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल के मार्गदर्शन का परिणाम है।
यह बात कौशल विकास मिशन निदेशक पुलकित खरे ने सोमवार को मिशन मुख्यालय में मिशन स्तरीय गठित समिति की बैठक में कहीं। उन्होंने बताया कि बैठक का उद्देश्य पंजीकृत युवाओं के प्रशिक्षण, सतत समीक्षा और मार्गदर्शन की रणनीति को मजबूत करना रहा, ताकि उन्हें प्रदेश, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार किया जा सके।
इसके लिए विभिन्न जिलों से चयनित प्रतिभागियों के साथ मजबूत समन्वय स्थापित किया जाएगा। युवाओं की क्षमता को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित करने के लिए अनुभवी प्रशिक्षकों, विषय विशेषज्ञों और औद्योगिक संस्थानों के सहयोग का अधिकतम उपयोग किया जाएगा। मिशन निदेशक ने जिला व मंडल स्तर पर स्किल ट्रायल्स, चयन प्रक्रिया, मूल्यांकन मानकों और प्रतिभागियों के निरंतर मार्गदर्शन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।



