
लखनऊ में ‘उ0प्र0 हेल्थ टेक्नोलॉजी समिट-2023’ का आयोजन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विगत 09 वर्षों में भारत में अनेक स्टार्टअप स्थापित हुए हैं। यूनिकॉर्न के रूप में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। उत्तर प्रदेश भी इस क्षेत्र में तेजी के साथ आगे बढ़ा है। प्रदेश में स्टार्टअप नीति के अन्तर्गत स्थापित स्टार्टअप को राज्य सरकार ने कई रियायतें प्रदान की हैं।
गवर्नमेन्ट ई-मार्केट की व्यवस्था के माध्यम से इनको प्रोक्योरमेंट की सुविधा प्रदान की जा रही है। स्थानीय स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार हर प्रकार से सहयोग कर रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्टार्टअप को बढ़ाने के लिए इस प्रकार की पार्टनरशिप बहुत उपयोगी होगी।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर स्टैनफोर्ड बायर्स सेन्टर फॉर बायोडिजाइन, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा मेडटेक, सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस (आई0टी0 एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्त पोषित व एस0जी0पी0जी0आई0, लखनऊ में स्थापित) के साथ एक पार्टनरशिप की शुरुआत के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रसन्नता है कि आज यहां पर स्टैनफोर्ड बायोडिजाइन की टीम उत्तर प्रदेश की दो प्रतिष्ठित संस्थाओं, लखनऊ स्थित एस0जी0पी0जी0आई0 और जनपद गौतमबुद्धनगर स्थित जिम्स के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पार्टनरशिप के कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए आई है।
प्रदेश में स्केल है और उसके अनुसार पोटेंशियल भी है, लेकिन उसे स्किल की आवश्यकता है। स्केल और स्किल मिलकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर परिणाम दे सकते हैं। यह पार्टनरशिप एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगी।
इसमें प्रदेश के प्रतिष्ठित संस्थान जुड़ रहे हैं। प्रदेश शासन के आई0टी0 एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग भी इसके साथ जुड़ कर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में सहायता करेगा। इण्डस सेतु ग्लोबल फाउण्डेशन के साथ मिलकर होने वाले इस भागीदारी को प्रदेश सरकार पूरा सहयोग करेगी।