विविध
हमारा टि्वटर अकाउंट नहीं, जारी किया गया पोस्टर फर्जीः Mayawati
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने आज यहाँ स्पष्ट किया कि उसका कोई आधिकारिक टि्वटर अकाउंट नहीं है और इस सोशल मीडिया साइट के माध्यम से जारी किये गए पोस्टर के संबंध में प्रकाशित और प्रसारित सभी खबरें गलत तथा मिथ्या प्रचार हैं। बसपा ने कहा कि पार्टी इनका खण्डन करती है।
गौरतलब है कि आज मीडिया में एक पोस्टर प्रकाशित हुआ है जिसमें मायावती समेत अन्य विपक्षी दलों के नेताओं सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजद नेता लालू यादव, तेजस्वी यादव और जनता दल (यू) नेता शरद यादव के फोटो लगे हैं। पोस्टर में सामाजिक न्याय के समर्थन में विपक्ष एक हो का आह्वान किया गया है। पोस्टर में कहा गया कि यह बसपा के टि्वटर अकाउंट से जारी किया है। इस पोस्टर पर दलित महानायकों के फोटो के साथ बसपा का लोगो (पार्टी का चिन्ह) भी है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज यहाँ जारी एक बयान में कहा है, ‘‘राजद के नेता लालू प्रसाद यादव द्वारा दिनाँक 27 अगस्त को प्रस्तावित विपक्ष की रैली से सम्बन्धित जिस पोस्टर के हवाले से आज कुछ अखबारों में खबरें छपी हैं वह सही नहीं है। बसपा का कोई आधिकारिक टि्वटर अकाउंट नहीं है। हमारी पार्टी विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात देश के सामने रखने के लिये लगातार प्रेस नोट जारी करती है ताकि विस्तार से अपनी बातें मीडिया के सामने रख सके, जबकि टि्वटर में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।’’
मायावती ने कहा कि विपक्ष की एकता के जिस पोस्टर के हवाले से खबर बनाई गयी है, वह प्रथम दृष्टया ही गलत एवं शरारतपूर्ण है। बसपा की नीति और सिद्धान्त ‘‘सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय’’ पर आधारित है। ‘‘पार्टी इसी को लक्ष्य रखते हुए, हमेशा इसकी ही बात करती है, जबकि टि्वटर वाले पोस्टर में ‘बहुजन हिताय, बहुजन सुखाय’ को दर्शाया गया है, जो गलत है। इसके अलावा भी पोस्टर में और कई त्रुटियाँ हैं।’’
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।