
इसके लिए आए दिन किसी न किसी बहाने से उस महिला पर दबाव बनाने लगे। इतना ही नहीं विरोध करने पर मारपीट भी की, गाली गलौज कर प्रताडि़त भी किया। पीडि़ता के अनुसार पति तथा अन्य ससुरालियों ने उसे धोखे में रखकर तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया।
पीडि़ता ने बताया कि उसके पति ने उससे कहा कि अगर तुम दहेज नहीं दे सकती हो तो घर छोड़कर जा सकती हो। कल पीडि़ता की तहरीर पर पति शाहनुल हक, देवर कमरुल हसन, सास अलादी, मुहम्मद हफीज उर्फ मुन्ना तथा मीना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।
बिल पास होने के एक दिन बाद ही मुरादाबाद में एक महिला ने शुक्रवार को शिकायत की कि उसके पति ने उसे Teen Talaq दे दिया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
महिला का कहना है कि उसके पति ने दहेज के नाम पर उसे तलाक दिया है। उसके पति ने कहा है कि अपने मायके से या तो एक कार लेकर आओ या फिर दस लाख रुपए।
राज्यों से जुड़ी हर खबर और देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए नार्थ इंडिया स्टेट्समैन से जुड़े। साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप को डाउनलोड करें।