
समाजवादी पार्टी ने प्रवक्ता आशुतोष वर्मा का भी लखनऊ सीट से करवाया नामांकन
समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के नामांकन के बाद शुक्रवार को प्रवक्ता डॉ. आशुतोष वर्मा का नामांकन कराया है। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि पार्टी लखनऊ लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बदल सकती है। शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन डॉ. आशुतोष वर्मा का भी पार्टी ने नामांकन करा दिया।
गौरतलब है कि पूर्व में समाजवादी पार्टी ने रविदास मेहरोत्रा के नाम को बतौर लोकसभा प्रत्याशी फाइनल किया था। अब पार्टी की तरफ से एक ही लोकसभा सीट पर दो प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीँ समाजवादी पार्टी समर्थकों में इसको लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
वहीँ आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बदायूं और आंवला सीट से आदित्य यादव और नीरज कुशवाहा मौर्य के पक्ष में प्रचार किया। बदायूं की जनसभा में उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के युवा सपा प्रत्याशियों की ऐतिहासिक जीत होने जा रही है, सभी मतदाताओं से इस जीत का आँकड़ा और अधिक बढ़ाने की अपील है।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला बोला उन्होंने कहा कि आदित्य मतलब सूरज, बदायूँ में अब नया सूरज उगेगा, विकास का नया सवेरा आयेगा तरक्की की नयी रोशनी लाएगा



